हिमाचल में आज रात से बदलेगा मौसम, विभाग ने किया भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट

शिमला।  पहाड़ों पर बर्फ जमने और मैदानों में शीतलहर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान दिनों दिन गिरता जा रहा है। शिमला शहर में धुंध के आगोश में घिरता जा रहा है। इससे सड़कों पर वाहनों की गति बेहद धीमी हो गई। साथ ही ठंड भी बढ़ गई। बर्फबारी की उम्मीद से पर्यटकों के चेहरे खिल गए। वीकएंड पर इनकी संख्या भी बढ़ने की उम्मीद बंधी है। इन दिनाें पाला गिरने से जहां ठंड बढ़ रही है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्राें में सड़काें पर फिसलन भी बढ़ गई हैं। शहर में माैसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह के समय हल्की धूप खिलती है, वहीं शाम तक बारिश और धुंध शहर काे अपने आगाेश में ले लेता है। राेजाना इस तरह का माैसम राजधानी में देखने काे मिल रहा है। शुक्रवार सुबह आसपास के क्षेत्राें में हल्की धूप खिली। दाेपहर 12 बजे के बाद अचानक माैसम खराब हाे गया। शाम 3 बजे के बाद धुंध पड़नी शुरू हाे गई।
माैसम विभाग के अनुसार आज रात यानी 21 जनवरी से मौसम बिगड़ेगा जो कि 24 जनवरी तक खराब रहेगा इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्र जैसे किन्नौर लाहौल स्पीति चंबा शिमला में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है जबकि निचले इलाकों जैसे मंडी उना सिरमौर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि आज रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि 24 तक खराब रहेगा इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी बर्फबारी और निचले स्थानों पर भारी बारिश होगी इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी 25 जनवरी के बाद मौसम साफ हो जाएगा।

About Author