शिमला में पुलिस कर्मचारी एएसआई ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

शिमला। जिले में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं आए दिन कहीं ना कहीं आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं पहले जहां छात्रों और युवाओं द्वारा आत्महत्या की जा रही थी अब बड़े लोगों में भी आत्महत्या के मामले देखे जा रहे हैं ताजा मामले में शिमला में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस लाइन में एसआई  ने  फंदा लगाया है।पुलिस लाइन भराड़ी में छठी बटालियन कोलर के एसडीआरएफ में तैनात अब इंस्पेक्टर शशी कुमार द्वारा पुलिस लाइन भराड़ी में फंदा लगा कर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस थाना सदर की पुलिस नियमानुसार कार्यवाही अमल में ला रही है।मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस वाक्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस कर्मचारी ने क्यों फंदा लगाया अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है