शिमला। सर्दियों में जिले में आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे है।आगजनी से लोगो की मेहनत की।कमाई राख हो रही है।ताजा मामले में उपमण्डल रोहड़ू में एक मकान में आग।लग जाने का मामला सामने आया है।आग जनि में एक।मकान पूरी तरह जल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 940वजे पुलिस थाना चिरगांव पुलिस व पुलिस चौकी जांगला में सूचना मिली कि त्रिलोक सिंह पुत्र केदर सिंह गांव झटवाडी तहसील चडगांव के रिहायशी मकान में आग लगी है। ।सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुंचे और।आग बुझाना शूरू किया। तेज हवा होने के कारण आग तेजी से फैलती गयी । स्थानिय लोगो के सहयोग से आग पर काबू।पाया ओर अन्य मकानों में आग फैलने से रोका
अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अभी आगजनी से कुल नुकसान का आकलन किह जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है। अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है
More Stories
आईजीएमसी सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने 45.68 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पीईटी ब्लॉक की आधारशिला रखी
आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब भटकते रहे मरीज