शिमला में ओमिक्रॉन की दस्तक, पहला मामला आने से मचा हड़कंप

शिमला। हिमाचल में अेामिक्रॉन व डेल्टा बेरियंट का कहर काफी ज्यादा बढ़ गया है। वीरवार को यहां ओमिक्रॉन व डेलटा का विस्फोट हुआ है। एकसाथ 9 लोगों ओमिक्रॉन बेरियंट की चपेट में आए हैं। प्रदेश से 156 सैंपलों को जांच के लिए एन.सी.डी.सी. दिल्ली भेजे गए थे, जिसमें से 43 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इनमें से 9 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इनमें 5 मरीज कुल्लु, शिमला 1, सोलन 1, चंबा 1 व 1 सिरमौर का मामला शामिल है। हिमाचल में अब तक 15 मामले ओमिक्रॉन के आ चुके हैं। इससे पहले मंडी में 3,जिला ऊना में 2 व कुल्लु में 1 मामाला आ चुका है। इसके अलावा 21 मामले डेल्टा बेरियंट के पॉजिटिव आए हैं। ओमिक्रॉन व डेल्टा दोनों ही कोरोना के बेरियंट है। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से 7 लोगों की मौतें हुई है और 2368 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। कोरोना से कांगड़ा में 50 साल के व्यक्ति , कांगड़ा में 88 साल के व्यक्ति , कांगड़ा में 61 साल के व्यक्ति , शिमला में 56 साल के व्यक्ति , शिमला में 61 साल के व्यक्ति , ऊना में 75 साल के व्यक्ति व मंडी में 60 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर 110, चंबा 64, हमीरपुर 225, कांगड़ा 371, किन्नौर 20, कुल्लु 137, लाहौल स्पीति 10, मंडी 329, शिमला 229, सिरमौर 402, सोलन 338 व ऊना के 131 मरीज शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 254410 पहुंच गया है। वर्तमान में 15618 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 234850 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। एक दिन के अंदर 1661 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4218704 लोगों के टैस्ट किए जा चुके है, जिसमें से 3963003 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3899 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 12728 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 9491 सैंपलो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1069 की रिपोर्ट आना बाकी है।

जिला शिमला में ओमिक्रॉन ने अब दस्तक दे दी है। गुरूवार को यहां पहला मामला सामने आया है। ऐसे में लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। इससे पहले प्रदेश के अन्य जिलों में ओमिक्रॉन के मामले आ रहे थे, लेकिन शिमला में पहला मामला आने से अब लोगों के बीच काफी ज्यादा हड़कंप मच गया है। बीते 24 घंटे के अंदर जिला में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें शिमला में 56 साल के व्यक्ति व शिमला में 61 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। वहीं कोरोना के नए 229 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। अब जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 31730 पहुंच गया है। जिला में 2275 मरीजों का उपचार चल रहा है और अभी तक 28785 मरीज कोरोना से जंग जीत

About Author