महिला से ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपी नोएडा से गिरफ्तार 

शिमला । महिला से ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किए है। इन आरोपियों ने महिला को नौकरी का झांसा दिया था और 36 हजार रुपए का चूना लगाया था। महिला ने बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और दोनों को पकड़ लिया। आरोपी के नाम श्याम व नीरज है। यह दोनों नोएडा से कम करते थे। आरोपियों को शिमला लाया गया है दोनों से पुछताछ जारी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के टूटीकंडी में नौकरी के नाम पर महिला से की गई ठगी के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज होने बाद मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। तकनीकी जांच में खुलासा हुआ कि अपराधी नोएडा से काम कर रहे थे। दोषियों नीरज भाटी और श्याम कसाना को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66डी भी जोड़ी गई है। आगे की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार महिला के मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए ट्रेनिंग के नाम पर कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका चयन बैंक में नौकरी के लिए हुआ है। ज्वाइनिंग से पहले उनकी ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के लिए 3594 रुपए जमा करवाने होंगे। महिला ने फोन पर हुई बातचीत के आधार पर बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दोबारा उसे वेरिफिकेशन के लिए कॉल अाया। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि बैंक खाते से 36344 रुपए निकाल लिए गए हैं। इसकी सूचना उन्होंने बैंक को भी दी। पुलिस को दी शिकायत में भाविकता सयाल पुत्री चंद्र शेखर सयाल, निवासी पलकाया एनक्लेव थर्ड फ्लोर टूटीकंडी ने कहा कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। एचडीएफसी बैंक में नौकरी के नाम पर उनके साथ बातचीत की गई। ऐसे में अब पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है। एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुस्टि की है।

About Author