नया पे स्केल मात्र दिखावा, सरकार पंजाब के समान करे लागू अन्यथा कर्मचारियों को नहीं हो रहा कोई फायदा,,,राजकीय अध्यापक संघ

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 6वाँ वेतनमान लागू कर दिया है लेकिन कुछ कर्मचारी संगठन इससे खुश नहीं है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ नए वेतनमान के लागू करने के ढंग से खुश नहीं है। संघ ने नए वेतनमान को दिखावा मात्र बताया और कहा कि जिस तरह से पंजाब ने नए वेतनमान को लागू किया है हिमाचल सरकार भी उसी तर्ज पर इसे लागू करे अन्यथा इससे प्रदेश के कर्मचारियों को कोई फायदा नहीं हो रहा है।
प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि हिमाचल सरकार ने पंजाब की तर्ज पर कर्मचारियों को 15% हाइक का विकल्प नहीं दिया है जिससे कर्मचारियों को फायदा होना था। हिमाचल सरकार न तो पंजाब का वेतनमान दे रहा है और न ही केंद्र सरकार का वेतनमान दे रहा है।सरकार ने अगर कर्मचारियों को पूरा फायदा देना ही नहीं था तो 2016 से लेकर इतना इंतजार क्यों करवाया गया।सरकार पंजाब के समान वेतनमान को लागू करे अन्यथा कर्मचारी लड़ाई लड़ने को तैयार है।