शिमला: देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर एबीवीपी प्रदेश के 7500 गांवों में तिरंगा झण्डा फहराएगी। एबीवीपी प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने शिमला में आयोजत प्रैस वार्ता में कहा कि 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और इस अवसर पर एबीवीपी स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। विशाल वर्मा ने कहा कि ये कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के 7500 गांवों में एक ही समय पर शुरू होगा जिसका समय सुबह 10 बजे प्रात: निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक गांव के पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिवार और प्रत्येक आम नागरिक को आमंत्रित किया जाएगा।
शिमला में आयोजत प्रैस वार्ता में एबीवीपी प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और इस अवसर पर एबीवीपी स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। विशाल वर्मा ने बताया कि इसके लिए प्रांत स्तर पर टीम का गठन किया गया है, जिसके प्रदेश संयोजक अभिषेक कुमार होगे, प्रदेश सह-संयोजक प्रदीप कुमार, शक्ति शर्मा, नैंसी अटल, आकाश नेगी, गौरव अत्री, अभिलाष शर्मा, गौरव कुमार और अनिल कुमार को जि मेदारी सौंपी गई है।
More Stories
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव
सीएम सुक्खू ने पेश किया अपना पहला बजट बोले ग्रीन राज्य की तरफ सरकार फोकस बजट में पांच साल का दृष्टिकोण,रोजगार के अवसर भी होंगे पैदा विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक