शिमला: राजधानी में एक नशा मुक्ति केंद्र में शरारती तत्वो द्वारा देशी कट्टा दिखा कर मारपीट व 20,000रुपये की लूट का।मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम शोघी इलाके के पनोग में नशा मुक्ति केंद्र में काम कर रहे मुकुल ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी है की देर शाम जब वह नशा मुक्ति केंद्र में था तभी 2 ब्यक्ति वहां देशी कट्टा लेकर आये और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। यही नही आरोपियों ने उसे लात भी मारी जो वाशिंग मशीन के शीशे पर लगा और वह टूट गया। यही नही शरारती तत्वो ने उसके जेब से 20,000 रुपय भी चुरा लिया । पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े