शिमला: जिले में सड़क हादसे थम नही रहे है। आये दिन सड़क दुर्घण्टना में मासूम।लोगो की जान जा रही है । वही बरसात में सड़क हादसे बढ़ जाते है । ताजा मामले में शिमला के
जुन्गा मार्ग पर गुरुवार देर रात एक गाड़ी के खाई में गिर जाने से 2 ब्यक्ति की मौत हो गयी है।जबकि एक घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जुन्गा में।एक पिकअप खाई में गिर गयी है ।पुलिस ने मौके पर जा कर देखा कि एक गाड़ी अप्लाइड फॉर पिकअप जुन्गा रोड दुर्घटना ग्रस्त हुई है । घटना मे जियालाल गांव कनोग सब तहसील जुंनगा , शुभम गांव नेहरा डाकखाना कोटी तहसील जुंगा की।मौके पर मौत हो गयी है जबकि ऋषभ घायल हो गया है। घायल को आईजीएमसी लाया गया है जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े