शिमला:प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। पुलिस बार,बार लोगो को जागरूक करती आई है कि किसी को भी फोन पर अपने एटीएम कार्ड कि जानकारी न दे बाबजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे है और फोन पर सायबर ठगों के झांसे में आ कर। ठगी का शिकार हो ।रहे है। ताजा मामले में राजधानी शिमला में एक महिला ऐसे हो ठगी का शिकार हुई है जिसमे फोन पर एटीएम रिन्यू करने का झांसा दे कर 49400 रुपये उड़ा लिया। जानकारी के अनुसार सदर थाने के अंतर्गत कलेस्टन में रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे एक।फोन 9903113091 से आया और कहा कि वह बैंक से अधिकारी बोल रहा है और आपके एटीएम कार्ड की डिटेल चाहिए। महिला ने बिना सोचे समझे फोन पर सायबर ठग को अपने एटीएम की जानकारी दे दी। कुछ देर बाद महिला को मैसेज आया कि उसके खाते से 49400 रुपए निकल गए है।
महिला ने गुरुवार देर शाम सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम