November 30, 2023

शिमला में फोन पर एटीएम पिन पूछ ठगे 49,000

 

शिमला:प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। पुलिस बार,बार लोगो को जागरूक करती आई है कि किसी को भी फोन पर अपने एटीएम कार्ड कि जानकारी न दे बाबजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे है और फोन पर सायबर ठगों के झांसे में आ कर।  ठगी का शिकार हो ।रहे है। ताजा  मामले में राजधानी शिमला में एक महिला ऐसे हो ठगी का शिकार हुई है जिसमे फोन पर  एटीएम रिन्यू करने का झांसा दे कर 49400 रुपये उड़ा लिया। जानकारी के अनुसार सदर थाने के अंतर्गत कलेस्टन में रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे एक।फोन 9903113091 से आया और कहा कि वह बैंक से अधिकारी बोल रहा है और आपके  एटीएम कार्ड की डिटेल चाहिए। महिला ने बिना सोचे समझे फोन पर सायबर ठग को अपने एटीएम की जानकारी दे दी। कुछ देर बाद महिला को मैसेज आया कि उसके खाते से 49400 रुपए निकल गए है।
महिला ने गुरुवार देर शाम सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Author