शिमला। जिले सड़क हादसे थम नही रहे है ।आये दिन सड़क हादसे में मासूम लोग घायल हो रहे है।ताजा मामले में
तारा देवी के समीप एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर हो गयी है। गाडी मे सवार लोगों को हल्की चोटे आयी है, जिन्हे आईजीएमसी हॉस्पिटल ले गये है। बस और कार को पुलिस क्रेन की मदद से हटा लिया गया है।
प्राप्त जानकारीक अनुसार रविवार देर शाम तारा देवी के समीप एक निजी बस व एक कार में जोरदार टक्कर हो गयी । स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी बालूगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ी में से दो लोग जिन्हें हल्की चोटें आई है उपचार के लिए आईजीएमसी भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही हैं पुलिस घटना के मामले की जांच कर रही है
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल