डीपीई का नाम बदल कर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा रखा जाए :राजेश

शिमला।जिला शिमला स्कूल स्नातकाेत्तर शारीरिक शिक्षक महासंघ की बैठक प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न विषयाें पर चर्चा हुई। बैठक में जिला शिमला के महासचिव संताेष चाैहान, प्रदेशाध्यख ललित चाैहान, पूर्व में रहे संघ के प्रधान डाॅ. दिनेश झगटा माैजूद रहे। संघ ने सरकार से अाग्रह किया कि जिन मांगाें पर चर्चा की गई उन पर शीघ्र ही विचार किया जाए। इसमें कई मुद्दाें पर प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें मुख्यताैर पर डीपीई का पदनाम बदलकर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा किया जाए। एडीपीईअाे के पद की प्रमाेशन विद सेटअप अाैर ग्रेड पे भी बदला जाए। नए स्कूलाें में डीपीईएस के पद काे सृजित किया जाए।
बैठक में कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया, जिसमें वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप ठाकुर, काेषाध्यक्ष अजय टांगरी, तकनीकी सलाहकार संजीव चाैहान, संयुक्त सचिव मदन नेगी, उपप्रधान वीरेंद्र ठाकुर अाैर रविंद्र नेगी, प्रबंधक सचिव जिनेश्वर दत्ता, लेखाकार सुरेश ठाकुर, प्रेस सचिव खेम गंगराेक्टा, उप काेषाध्यक्ष देवेंद्र चंदेल, कार्यकारिणी सदस्याें में कमलेश चाैहान, सुरेंद्र चाैहान, संजीव चाैहान, दुर्गाप्रसाद, अनिल सिसाेदिया अाैर सतीश काे लिया गया।

About Author