शिमला:जिले में नशे का कारोबार थम नही रहा है।आये दिन नशा तस्कर विभिन्न उपनगरों में तस्करी कर रहे है।पुलिस भी इन तस्करो को पकड़ रही है।
ताजा।मामलो में पुलिस ने रविवार रात व सोमबार सुबह ढली थाना के अंतर्गत दो अलग ,अलग जगह 20 ग्राम चिट्टा के साथ 4 लोगो को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम जब पुलिस गश्त पर थी तो मल्याणा में एक 19 साल के युवक को संदिग्ध अवस्था घूम रहा था तभी पुलिस ने जब उससे घूमने का कारण पूछा तो वह नही बता सका ।पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 1.13ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
वही सोमबार सुबह जब पुलिस गश्त पर थी तो सिमिट्री गेट के पास पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक गाड़ी नंबर एचपी 07ई -3801 की चेकिंग की तो उसमें 3 युवक विक्रम 29,ध्रुव 28 ,वनिश 29 बैठे थे जो पुलिस को देख कर हड़बड़ा गए। पुलिस ने जब उन तीनों युवकों की तलाशी ली तो पुलिस को 19.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ
पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ओर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को अंदेशा है कि किसी तस्कर के तार जुड़े हो सकते है।।पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े