शिमला।
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है और दीवाली के बाद कोविड के हालातों पर रिव्यु करने की भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बात कही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़े हैं और स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं जो चिंता का विषय है।दीवाली के बाद सभी पहलुओं पर रिव्यु किया जाएगा और अगर आवश्यकता महसूस हुई तो कुछ पाबंदियां भी लगाई जाएगी।

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया