शिमला।
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है और दीवाली के बाद कोविड के हालातों पर रिव्यु करने की भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बात कही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़े हैं और स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं जो चिंता का विषय है।दीवाली के बाद सभी पहलुओं पर रिव्यु किया जाएगा और अगर आवश्यकता महसूस हुई तो कुछ पाबंदियां भी लगाई जाएगी।
कोविड के बढ़ते मामलों पर दीवाली के बाद किया जाएगा रिव्यु, जरूरत महसूस हुई तो लगाई जाएगी पाबंदियां-मुख्यमंत्री

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
एचपीयू की वेबसाइट हैक ,