शिमला। राजधानी में चोर सक्रिय हो गए है।अब लोग कहि भी अपने घर से बाहर जाते है तो चोर घर मे।चोरी के कर लेते है। ताजा मामले में शहर के पॉश इलाके जाखू में चोर ने एक घर मे ताला तोड़ कर सोने चांदी।के जेवरात समेत नगदी उड़ा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
भीष्म देव जस्टा निवासी देव भवन लोवर जाखु शिमला ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने गांव कोटखाई गया था तथा उसकी बेटी भी ड्राइविंग सिखने गई थी ।जब वह घर वापस आई तो उसने मुझे चोरी की सूचना दी।
चोरों ने घर से सोने के जेवरात करीब 10 तोला डायमंड सेट , व चांदी के गिलास करीब 25 तोला व 18000 की नकदी सहित कुल 3 लाख 74 हजार रुपए की चोरी होना पाया गया है
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया