September 14, 2024

जाखू में घर से  लाखों की चोरी सोने चांदी के आभूषण ले उड़े चोर

Featured Video Play Icon
शिमला। राजधानी में चोर सक्रिय हो गए है।अब लोग कहि भी अपने घर से बाहर जाते है तो चोर घर मे।चोरी के कर लेते है। ताजा मामले में शहर के पॉश इलाके जाखू में चोर ने एक घर मे ताला तोड़ कर सोने चांदी।के जेवरात समेत नगदी उड़ा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार

भीष्म देव जस्टा   निवासी देव भवन लोवर जाखु  शिमला ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है  कि वह अपने गांव कोटखाई गया था तथा उसकी बेटी भी ड्राइविंग सिखने गई थी ।जब वह घर वापस आई तो उसने मुझे  चोरी की सूचना दी।

चोरों ने  घर से सोने के जेवरात करीब  10 तोला डायमंड सेट , व चांदी के गिलास करीब 25 तोला व 18000 की नकदी  सहित कुल  3 लाख 74 हजार रुपए की चोरी होना पाया गया है
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

About Author