शिमला।इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस का 12 सितम्बर 2021 को चुनाव राजीव भवन में होना है जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शिमला ग्रामीण विधायक विक्रम आदित्य सिंह व कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे |हिमाचल प्रदेश इंटक का चुनाव रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रखा गया है। इन चुनावों में विभिन्न यूनियन के 272 प्रतिनिधि भाग लेंगे। ये जानकारी इंटक के राज्य अध्यक्ष हरदीप बाबा ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इन चुनावों में इंटक अध्यक्ष तक पूरी कार्यकारिणी चुनी जाएगी। चुनाव में पंजीकृत यूनियन के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बाबा हरदीप ने कहा कि 12 घंटे ड्यूटी देने वाले 102 व 108 के कर्मचारियों की लड़ाई इंटक ने लड़ी नतीज़तन इनको 18 हज़ार वेतन देने के लिए हाइकोर्ट ने आदेश ज़ारी किए है,सरकार से इंटक मांग करती है कि इसे जल्द लागू किया जाए। बबलू पंडित को लेकर बाबा हरदीप सिंह ने बताया कि बबलू यूनियन का सदस्य तक नही है वह इंटक काअध्यक्ष कैसे बन सकता है। इंटक प्रदेश के मज़दूरों, आउटसोर्स कर्मचारियों, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
हरदीप सिंह बाबा का कहना है प्रदेश की भाजपा सरकार का रवैया जनता के हित में नहीं है, आशा वर्कर्स की बात करें या मजदूरों की सभी सत्तासीन सरकार से परेशान है इसके चलते इंटक सरकार की इन नीतियों के खिलाफ सड़को पर उतरेगा अपने आंदोलन को गति देते हुए ये चुनाव कराया जा रहा है ||
बाइट,,,, हरदीप सिंह बाबा ,,, इंटक अध्यक्ष हिमाचल ||
More Stories
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव
सीएम सुक्खू ने पेश किया अपना पहला बजट बोले ग्रीन राज्य की तरफ सरकार फोकस बजट में पांच साल का दृष्टिकोण,रोजगार के अवसर भी होंगे पैदा विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक