October 4, 2024

शिमला में युवती से दुष्कर्म , मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस

शिमला जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे हैं आए दिन महिलाओं व युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं कभी युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया जाता है तो कभी जबरदस्ती उनके साथ  दुष्कर्म कि मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामले में राजधानी के बालूगंज थाना में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हो रहा है जिसमें एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक युवक ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आप जब लड़की गर्भवती हो गई तो उससे दूर चला गया है पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार समरहिल की चेली में एक युवती बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह 2020 में अपने भाई के यहां रहकर टेट की तैयारी कर रही थी इसी दौरान उसे पवन कौंडल नाम का एक युवक मिला जिसने उसे नौकरी देने का झांसा दिया और उसके साथ शादी करने की भी बात कही इस दौरान पवन ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया है लेकिन आप पवन शादी करने से इनकार कर रहा है युवती ने अपनी पीड़ा थाने वालों को सुनाएं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी कई बार सामने आए जिसमें महिलाओं व युवतियों को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किए  जा रहे हैं पुलिस ने कई बार जागरूक भी किया है कि ऐसे शातिर से महिलाएं और लड़कियां बच कर रहे हैं बावजूद इसके दुष्कर्म के मामले थम नहीं रहे हैं

About Author