January 25, 2025

आईजीएमसी सर्बजीत  सिंह बॉबी लंगर विवाद  एमएस डॉ जनक राज ने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग

Featured Video Play Icon
शिमला।आईजीएमसी कैंसर अस्पताल के समीप।पिछले 7 सालों से चल रहे सर्वजीत सिंह बॉर्बी निशुल्क लंगर का विवाद बढ़ता जा रहा है आईजीएमसी प्रशासन द्वारा लंगर  अवैध बताकर खाली करवाने के निर्देश देने के बाद प्रशासन ने अब उच्च  उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है उन्होंने जिला प्रशासन को इस संबंध में लिखित कि लंगर की जांच की जाए डॉक्टर जनक राज ने सोमवार को इस संबंध में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की उन्होंने कहा कि सर्वजीत सिंह बॉबी का लंगर आईजीएमसी के संपत्ति पर चल रहा है उनका कहना था कि लंगर में बिजली पानी चोरी से इस्तेमाल किया जा रहे हैं एमएस ने बताया लंगर को बंद नहीं किया गया है यह मरीजों के लिए अभी भी चल रहा है कोई भी मरीज भूखा नहीं है उन्होंने कहा अवैध तरीके से चल रहे हैं लंगर को नियमित रूप से चलाने के लिए यह प्रक्रिया की जा रही है उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं का एक लेखा-जोखा होता है जिसमें वह डोनेशन से आने वाले पैसे का हिसाब किताब होता है उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने भी बॉबी के लंगर को डोनेशन दिया है उसके बारे में जानकारी लें उनका पैसा कहां कितना खर्च हुआ एमएस ने बताया इस समय समय पर प्रशासन नोटिस बॉबी को देता रहा है लेकिन बॉबी ने उसे दरकिनार कर दिया और अवैध कब्जे पर लंगर चलाते रहे एमएस ने कहा किस सर्वजीत सिंह बॉबी टेंडर प्रक्रिया से आए हैं उनका स्वागत है लेकिन आईजीएमसी की संपत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा

About Author