शिंमला।शिमला जिले में शनिवार से हो रही बारिश आफत बन गई है शनिवार देर रात हुई बारिश से खली नी आईएसबीटी बाईपास मार्ग पर टालेंड में एक पेड़ अचानक गिर गया जिसकी चपेट में एक सड़क किनारे खड़ा कैंटर आ गया पेंटर पूरी तरह से है टूट गया है गनीमत रहेगी कैंटर में कोई नहीं बैठा था जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया प्राप्त जानकारी के अनुसार




शनिवार देर रात वार रविवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण खलीनी आईएसबीटी बायपास मार्ग पर टालेंड में सड़क किनारे खड़े एक केंटर पर पेड़ गिर गया ,जिसके कारण केंटर ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।।जिस समय पेड़ गिरा उस समय के कैंटर ट्रक में।कोई नही था।
ना ही कोई आदमी सड़क पर चल रहा था।जिससे एक बडा हादसा होने से टल गया ।
सड़क पर पेड़ के गिरने से यातायात ठप रहा। और बायपास से होकर आईएसबीटी जाने वाली गाड़िया नही जा पा रही है। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके पर पहुंच करें मामले की जांच कर रहे हैं और सड़क से उनको हटाने की व्यवस्था कर रही है गौरतलब है कि बारिश के कारण 2 सप्ताह पहले भी पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण एक गाड़ी दब गई थी और अभी यह पेड़ सड़क किनार खड़े के कैंटर ट्रक पर गिर गया है।घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ है।
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े