शिमला कुपेश्वर जी महाराज के मंदिर में हर वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी नवरात्र के महा अष्टमी के उपलक्ष पर व्यापार मंडल कुपवी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में भंडारे का आनंद लिया इसमें व्यापार मंडल के प्रधान श्याम सिंह ajta और कोषाध्यक्ष बिंदी कल्याण तथा तमाम व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने अपनी हम भूमिका निभाई
व्यापार मंडल कुपवी द्वारा भंडारे का आयोजन

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*