शिमला शिमला जिले में पिछले 22 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिला में जुन्गा और कोटखाई तहसील में भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।
पिछले 20 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। क्षेत्र की कई सड़कों पर भूस्खलन से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
इसी बीच उप-मोहल जोड, पटवार सर्कल डब्लू में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां शिरोमणि वीरेन्द्र कुमार (35), पुत्र जय सिंह के घर पर भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें वीरेन्द्र कुमार और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनके पालतू मवेशी भी दबकर मर गए।
गनीमत रही कि वीरेन्द्र कुमार की पत्नी उस समय घर के बाहर थी, जिससे उनकी जान बच गई। अचानक हुई इस त्रासदी से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला प्रशासन इस दुखद घटना से व्यथित है। प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि लगातार हो रही भारी बारिश के दौरान ढलान वाले और संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
वहीं दूसरी घटना कोटखाई तहसील के ग्राम छोल, वीपीओ आदर्श नगर में पेश आई है। यहां भी एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। भूस्खलन से आए मलबे की चपेट में बुजुर्ग महिला कलावती फंस गईं। स्थानीय लोगों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। महिला की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है वही जिला भर में भारी बारिश के कारण क्षेत्र की कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुरमीत सिंह का भव्य स्वागत