शिमला।जिला शिमला में युवाओं द्वारा आत्महत्या करने का मामला थम।नहीं रहा है। आए दिन युवा आत्महत्या कर रहे हैं। ताजा मामले में राजधानी शिमला में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है । युवक आईजीएमसी में वार्ड अटेंडेंट का काम करता था। युवक ने क्यों आत्महत्या की फिलहाल इसके कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बालूगंज में शनिवार को सूचना मिली कि एक युवक ने लोअर फागली में आत्महत्या की है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके के लिए एक टीम को रवाना किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम IGMC भेजा गया । पोर्स्टमार्टम करवाकर पुलिस शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
मृतक युवक की पहचान दिनेश कुमार उम्र 30 साल मूलतः नवगांव तहसील अर्की जिला सोलन का रहने वाले के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक आईजीएमसी में वार्ड बॉय का काम करता था और लोअर फागली में एक किराए के कमरे रहता था । उसने शुक्रवार देर रात को कुछ जहरीला पदार्थ निगल लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों कि फिलहाल इसके कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार