शिमला।जिला शिमला में आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगो की जान जा रही है। ताजा मामले में
शिमला जिला के रोहडू में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम पेश आई है । जब एक आल्टो गाड़ी रोहड़ू के चिडग़ांव क्षेत्र के थलातर में सड़क हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी है।मिली जानकारी के अनुसार चिडग़ांव के खड़शाली- गड़सारी सड़क मार्ग पर थलातर के पास पहुँचने पर गाड़ी 100 से ज्यादा मीटर गहरी खाई में जा गिरी । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल दिया है। स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया । मृतको की पहचान शान्ता कुमार उम्र 32 व रोशन नाथ उम्र 37 साल बताई जा रही है दोनो स्थानीय युवक है।
मौके पर मौजूद SHO चिडग़ांव अमित शर्मा ने बताया कि एक सड़क हादसा पेश आया है । वह खुद और उनकी टीम मौके पर मौजूद है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।एक कि डेड बॉडी निकाल ली गयी है।दूसरे की निकाली जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार