November 21, 2024

शिमला में ढली टनल के समीप ट्रक के चपेट में आया मजदूर ,मौत

शिमला।राजधानी शिमला में अब सड़क पर राहगीरों का चलना खतरे से खाली नहीं है। अब शहर में आये दिन गाड़ियों द्वारा राहगीरों को कुचलने का मामला सामने आ रहा है

  ताजा मामले में बुधवार सुबह ढली टनल के समीप सड़क पर जा रहे एक  मजदूर को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ढली टनल के समीप एक ट्रक में सड़क पर चल रहे मजदूर को कुचल दिया जिससे  मजदूर की मौत हो गई।मजदूर को ट्रक से कुचलता देख  लोगों ने जोर से आवाज भी लगाई लेकिन मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया था मौके पर मौजूद लोगों ने जब पास जा कर देखा तो मजदूर की मौत हो चुकी थी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिए पुलिस ने तुरंत मजदूर को आईजीएमसी में पहुंचा जहाँ चिकित्सको ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आईजीएमसी में सीएमओ डॉक्टर महेश ने बताया कि सुबह उनके पास एक मजदूर को लाए थ्री जो टनल के समीप ट्रक से कुचला गया था उसकी मौत हो गई है इसकी जेब में मिली फोन नंबर से उसके भाई से संपर्क किया गया जो की बाहरी राज्य का था मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है
गाड़ी से कुछ ले जाने की 1 महीने के भीतर तीसरी मौत
शहर में सड़क पर गाड़ी से पिछले एक महीने में यह  तीसरा मामला है बीते सप्ताह भी एक नर्स को की बस हो तो जल्दी आता जिससे उसकी मौत हो गई थी उससे पहले भी ओल्ड बस स्टैंड पर एक महिला को बस ने  कुचल दिया था जिससे महिला की मौत हो गई थी और अभी ट्रक द्वारा मजदूर को पूछने का मामला आसानी आया है

About Author

You may have missed