शिमला।कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स की तबीयत सोमवार को खराब होने के कारण उन्हें आइजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अस्पताल में उन्हें स्पेशल वार्ड में रखा है। डाक्टरों की टीम ने सोमवार को भी उनके रूटीन के सभी टेस्ट करवाए, इसके बाद इनका सिटी स्कैन करवाया। डाक्टरों के मुताबिक, कोई ज्यादा बड़ी समस्या नहीं हैं, आयु के साथ शरीर में रहने वाली रुटीन की दर्दें हैं,इसके साथ ही कुछ अन्य परेशानियां भी है। इसलिए डाक्टरों ने इन्हें सिटी स्कैन की रिपोर्ट सामान्य आने के बावजूद अपनी निगरानी में रखा है। इनकी बेटी व कांग्रेस के अन्य नेता इस दौरान उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। इससे पहले रविवार को भी इन्हें लाया गया था। सोमवार को फिर से इन्हें अस्पताल लाया. यहां उनकी शिकायत को दूर करने के लिए सिटी स्कैन करवाया, इसके बाद रिपोर्ट सामान्य आने पर उन्हें डाक्टरों की निगरानी में रखा है। उम्मीद है कि रविवार की तरह फिर से उन्हें शाम के समय घर भेजा जा सकता है
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स की तबीयत खराब आईजीएसमी में दाख़िल

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार