शिमला।राजधानी शिमला में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है ताजा मामले में शिमला शहर के भट्ठाकुफ्ऱ मार्ग पर एक गाड़ी के सड़क से नीचे खाई में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गई है पुलिस मामले में जांच कर रही है तो आप जानकारी के अनुसार
आज सुबह भटठा कुफर ढल्ली शिव मंदिर के साथ एक निशान छोटी गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई जिसमें दो चौपाल के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय पुलिस मौका पर है ।
बताया जा रहा है कि ढली सुरंग के समीप भट्टा कुफ्ऱ मार्ग पर अचानक एक तेज गाड़ी आई और सड़क से नीचे पलट गई स्थानीय लोगों ने वहां जोर से हल्ला भी डाला आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए तभी कुछ लोग सड़क से नीचे उतरकर घटना स्थल पर पहुंचे और यूको को बाहर निकाल लेकिन दो युवक जिनकी पहचान प्रियांशु, रितिक के रूप में हुई है जो की चौपाल निवासी है की मौके पर मौत हो गई है स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को आईजीएमसी पहुंचा जहाज किसको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा
विरोहन नेगी sho ढली ने दी मामले की पुष्टि की है पुलिस मामले में जांच कर रही है

More Stories
विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) का वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
ग्राम बनूना में मलबा डंपिंग से जंगल को खतरा, ग्रामीणों ने अधिकारियों को भेजी शिकायत
भगवान राम को कूड़े के ढेर पर तीर चलाते दिखाने वाले पोस्टर पर एफआईआर, देवभूमि संघर्ष समिति की शिकायत पर एक्शन