शिमला ।जिला के कोटखाई उपमंडल के उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) के निवास स्थान पर सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है। इस घटना में उपमंडलाधिकारी कोटखाई घायल हो गए है। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल कोटखाई ले जाया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटखाई बाजार में एक भवन में आग की घटना पेश आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने पाया की भवन की ऊपर की मंजिल क्षतिग्रस्त थी। घर के दरवाजे और खिड़कियां टूटी हुई थी। बद्दी तहसील के धर्मपुर गांव से संबंध रखने वाले एसडीएम कोटखाई अश्वनी कुमार शर्मा पुत्र शादीराम शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह इस भवन में रह रहे थे। रात करीब 3:00 बजे और गर्म पानी पीने के लिए रसोई घर में गए। जैसे ही उन्होंने गैस का चूल्हा जलाने की कोशिश की अचानक पूरी रसोई ने आग पकड़ ली देखते ही देखे बहुत पूरे फ्लोर में फैल गई। इस दौरान भवन के दरवाजे एवं खिड़कियां टूट गई। इस दौरान पड़ोसियों ने उन्हें घटना स्थल से बाहर निकाला। गैस सिलेंडर के रेगुलेटर पर गीला कपड़ा डालने की कोशिश में उन्हें हल्की चोटें आई है। राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। एसडीएम को उपचार के लिए अस्पताल ले जिया गया है। वहीं दूसरी और भवन मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है।
More Stories
शिमला के ऐतिहासिक तारा देवी में हमुमान मंदिर से दान पात्र चोरी
सुधीर शर्मा का सीएम पर पलटवार, बोले धर्मशाला रैली से लोगो ने किया किनारा, धर्मशला के लिए नही की कोई भी घोषणा
शिमला में ट्रक गिरा दो सगे भाइयों की मौत