शिमला।शिमला से ममलीग रूट पर जा रही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस की ब्रेक फेल हो गई। घटना 3:45 बजे के करीब जाठियादेवी के पास पेश आई। एचआरटीसी के लोकल डिपो की यह बस शिमला से ममलीग रूट पर जा रही थी। अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे लगे मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया। जिससे बस रूक गई। इस बस में करीब 60 सवारियां बैठी थी। इनमें ज्यादातर स्कूल व कॉलेज के बच्चें थे। यदि बस मिट्टी के ढेर में न रूकती तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। इस घटना के बाद बस में सवार बच्चें डर गए। सभी बस से बाहर निकल गए। इसकी सूचना निगम प्रबंधन को भी दी गई। निगम प्रबंधन की तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा पुलिस की टीम ने भी मौके का मुआयना किया है। निगम की टीम इसकी जांच कर रही है कि यह तकनीकी खराबी किस कारण से आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि सड़क के किनारे मिट्टी का ढेर न होता तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
More Stories
शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज