February 12, 2025

डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष

शिमला।आईआरआईए के एचपी चैप्टर के चुनाव बुधवार हुए। इस चुनाव में पदाधिकारियों का चुना गया। इसमें डॉ अनुपम झोबटा को अध्यक्ष, डॉ विनोद मेहता, डॉ. जितेंदर झिंगटा को उपाध्यक्ष व डॉ. सुषमा महिला उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। डॉ. मुकेश सूर्या महासचिव, संयुक्त सचिव डॉ. सुनील शर्मा व डीडीआर श्रुति को चुना गया। केन्द्रीय कार्यकारिणी में सदस्य डॉ नरवीर चौहान, डॉ.नीरज मित्तल बनाया। वहीं राज्य परिषद के सदस्य डॉ सुरेश ठाकुर,  डॉ अजय आलुवालिया चुना गया।  इसके साथ ही डॉ सुमाला कपिला को ट्रेजर व डॉ रोहित को प्रेस सचिव चुना गया

About Author