शिमला।आईआरआईए के एचपी चैप्टर के चुनाव बुधवार हुए। इस चुनाव में पदाधिकारियों का चुना गया। इसमें डॉ अनुपम झोबटा को अध्यक्ष, डॉ विनोद मेहता, डॉ. जितेंदर झिंगटा को उपाध्यक्ष व डॉ. सुषमा महिला उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। डॉ. मुकेश सूर्या महासचिव, संयुक्त सचिव डॉ. सुनील शर्मा व डीडीआर श्रुति को चुना गया। केन्द्रीय कार्यकारिणी में सदस्य डॉ नरवीर चौहान, डॉ.नीरज मित्तल बनाया। वहीं राज्य परिषद के सदस्य डॉ सुरेश ठाकुर, डॉ अजय आलुवालिया चुना गया। इसके साथ ही डॉ सुमाला कपिला को ट्रेजर व डॉ रोहित को प्रेस सचिव चुना गया
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष

More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी ,दो की मौत
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई