October 13, 2024

आईजीएमसी के समीप मिला ब्यक्ति का शव, गले मे कांच की बोलत घुसी हुई , जांच में जुटी पुलिस

शिमला। राजधानी मैं प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी  संजौली रोड पर आईजीएमसी के समीप एक व्यक्ति का सब संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है मृतक के गले में बोतल घुसी हुई है मौत के कारण का अभी पता नहीं लगा है लेकिन प्राथमिक दृष्टि में हत्या का मामला लग रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है पूरा जानकारी के अनुसार पुलिस को मंगलवार देर शाम सूचना मिलेगी आईजीएमसी से  संजौली  जाने वाले मार्ग के फुटपाथ के नीचे एक व्यक्ति का सब पड़ा हुआ है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जान शुरू की  मृतक के  गले में शीशे की बोतल तोड़कर घुसी हुई है। देखने से यह शव नेपाली मूल के व्यक्ति का लग रहा है जिसकी उम्र 35/36 साल का लग रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा आईजीएमसी के शव गृह में रखा है। इस शव का पोस्टमार्टम आज  कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा।।

About Author