शिमला।आईएएस अधिकारी के खिलाफ पत्र प्रसारित करने के मामले में पुलिस हिरासत में लिए मनोज शर्मा को जमानत मिल गई है। वीरवार को पुलिस ने मनोज शर्मा को जिला अदालत में पेश किया। आरोपित को रिहा कर दिया गया है। पुलिस ने बीते सोमवार को आरोपित को हिरासत में लिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को हिरासत में लिया था। इनमें से तीन आरोपितों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। जबकि एक आरोपित को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से इसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। इसके आधार पर पुलिस इस केस को आधे से ज्यादा सुलझा चुकी है। पुलिस ने पत्र की ओरिजनल कॉपी बरामद कर ली है। जांच में पता चला है कि सुनियोजित तरीके से इस पत्र को आगे वायरल किया गया। किस किस ने वायरल किया इसकी पूरी सूची तैयार कर ली है।
More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम