शिमला हिमाचल सरकार में कर्मचारी अधिकारियों द्वारा किस तरह प्रताड़ित किये जा रहे है।कर्मचारियों ने खुद बयां किया है
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्स के तहत कार्यरत तीन कर्मचारियों ने एक।बड़े अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपने घर के कामों के लिए बाध्य किया जा रहा था। उनका आरोप है कि उनकी ड्यूटी सेक्रेटरी के घर में घरेलू कार्यों के लिए लगाई गई थी ऐसे में जब उन्होंने इस कार्य को करने से मना किया तो उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इन 3 कर्मचारियों ने आज शिमला में पत्रकारों को बताया कि यह कर्मचारी आउटसोर्स के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत है और अब उनकी ड्यूटी स्वास्थ्य सचिव के घर में घरेलू कार्यों के लिए लगाई गई है। कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने घरेलू कार्य को करने से जब मना किया तो उन्हें अब नौकरी से हाथ धोने की नौबत आ गई है ऐसे में इन कर्मचारियों ने सरकार और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। तीन कर्मचारियों में एक महिला भी शामिल है जिनका कहना है कि वे एकल महीला है और इस नौकरी पर पूरी तरह निर्भर है । इसके साथ ही वह हैंडीकैप्ड भी है जिस कारण घरेलू कार्य को नहीं कर पाती। कर्मचारियों ने कहा है कि वह अपना काम ठीक से करते है बाबजूद उन्हें घर के काम के लिए बाध्य किया जाता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें अधिकारी के द्वारा किये जा रहे शोषण से बचाया जाए।
More Stories
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत
एसजेवीएन ने एसएचआरएम इंडिया एचआर अवार्ड्स 2024 में एचआर उत्कृष्टता के लिए दो अवार्ड हासिल किए