शिमला। डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमैन राइट्स शिमला हिमाचल द्वारा आज प्रदेश हाई कोर्ट शिमला के एडवोकेट्स चैम्बर्स के कुरियन हॉल में समान नागरिक संहिता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में प्रदेश उच्च न्यायालय बार एशोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अंकुश दास सूद मुख्य वक्ता, जिला बार एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष दिनेश चौहान, प्रदेश विवि के लॉ सेन्टर के अध्यक्ष प्रो. संजय सिंधु विशिष्ट अतिथि, सोसाईटी के उपाध्यक्ष बीएमआई नैंटा और सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता रीता गोस्वामी रहीं कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा की माताजी के देहावसान होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोसाईटी की सचिव रीता गोस्वामी ने सोसाईटी का परिचय करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश चौहान ने समान नागरिक संहिता पर अपना समर्थन कर विचार व्यक्त किए। प्रो. संजय सिंधु ने समान नागरिक संहिता के विषय में सारगर्भित उद्बोधन दिया। मुख्य वक्ता अंकुश दास सूद ने वर्तमान समय में समान नागरिक संहिता को लागू करने की शर्तें और लाभ के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को किसी धर्म विशेष से जोड़कर न देखा जाए बल्कि देश हित में राजनीति और राजनीतिक दल की दृष्टि से भी न देखा जाए। समान नागरिक संहिता भारतीय संविधान में मूल निर्दिष्ट तत्वों में समाहित है।अंत में डिफेंडर्स ऑफ हयूमन राइट्स सोसाईटी के उपाध्यक्ष सेवानि.आईएएस बीएम नैंटा ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं और शिमला के गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा