हमीरपुर। हमीरपुर ज़िला के टिप्पर में 4 जून से 25 जून तक 20 दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तर क्षेत्र संघ शिक्षा वर्ग – द्वितीय वर्ष वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। वर्ग के कार्यक्रमों के क्रम में 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर देर सायं टिप्पर से फाहल गांव तक शिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। इससे पूर्व शिक्षार्थियों ने कड़े परिश्रम से अभ्यास किया जो उनके एक समान कदमताल और घोष लहरियों से समानता का संदेश दे रहा था। इस संचलन में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और कोंकण सहित छः अलग-अलग राज्यों के 258 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। क्षेत्र प्रचारक श्री रामेश्वर दास व सर्वाधिकारी अशोक शर्मा जी ने पथ संचलन का अवलोकन किया। वर्ग कार्यवाह डॉ. चंद्र प्रकाश ने ने बताया कि वर्ग का समापन 24 जून को सायंकाल में होगा जिसमें सर गंगा राम हॉस्पीटल ट्रस्ट दिल्ली के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र सिंह राणा मुख्य अतिथि जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख श्रीमान प्रदीप जोशी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल