रेस्टोरेंट में कुक लगा रहा था पंजाबी तड़का ,भड़क गई आग बड़ा हादसा टला

शिमला।उपनगर संजौली में बने न्यू डायमंड रैस्टोरेंट की किचन में आग लगने का मामला सामने आया है। जिससे चीमनी,डी फ्रि, भट्टी व अन्य सामान जलकर राख हो गई। यह आग तब लगी जब कुक किचन में पंजाबी तडक़ा लगा रहा था। तभी आग चिमनी ने पकड़ ली। जैसे ही आग लगी तो इसकी सूचना तुरंत रैस्टोरेंट वालों ने दमक विभाग को दी। दमकल विभाग माल रोड व छोटा शिमला से दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनिमत यह रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना यहां पर करोड़ों का नुकसान हो सकता था। जिस भवन में यह रैंस्टोरेंट बना है यह 5 मंजिला है। यह भवन भी सुरक्षित बच गया है और इसमें कोई जानी नुकसान भी नहीं हुआ है। यह रैस्टोरेंट बलजीत डोगरा का था। आग को देखकर यहां पर भारी मात्रा लोग एकत्रित हुए। यहां पर आसपास की दुकानों को भी आग लगने का खतरा बन चुका था, लेकिन आग समय से बुझा ली गई थी। मामले की अभी जांंच जारी है। फायर ऑफिसर मालरोड गोपाल दास भी मौके पर पहुंचे थे। इनके साथ पूरी टीम उपस्थित रही।

About Author