शिमला।उपनगर संजौली में बने न्यू डायमंड रैस्टोरेंट की किचन में आग लगने का मामला सामने आया है। जिससे चीमनी,डी फ्रि, भट्टी व अन्य सामान जलकर राख हो गई। यह आग तब लगी जब कुक किचन में पंजाबी तडक़ा लगा रहा था। तभी आग चिमनी ने पकड़ ली। जैसे ही आग लगी तो इसकी सूचना तुरंत रैस्टोरेंट वालों ने दमक विभाग को दी। दमकल विभाग माल रोड व छोटा शिमला से दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनिमत यह रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना यहां पर करोड़ों का नुकसान हो सकता था। जिस भवन में यह रैंस्टोरेंट बना है यह 5 मंजिला है। यह भवन भी सुरक्षित बच गया है और इसमें कोई जानी नुकसान भी नहीं हुआ है। यह रैस्टोरेंट बलजीत डोगरा का था। आग को देखकर यहां पर भारी मात्रा लोग एकत्रित हुए। यहां पर आसपास की दुकानों को भी आग लगने का खतरा बन चुका था, लेकिन आग समय से बुझा ली गई थी। मामले की अभी जांंच जारी है। फायर ऑफिसर मालरोड गोपाल दास भी मौके पर पहुंचे थे। इनके साथ पूरी टीम उपस्थित रही।
रेस्टोरेंट में कुक लगा रहा था पंजाबी तड़का ,भड़क गई आग बड़ा हादसा टला

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम