शिमला ।आइजीएमसी अस्प्ताल में एक कर्मचारी की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार IGMC शिमला के श्वास रोग विभाग में कार्यरत जसवीर सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी गांव व डाकघर शंभू वाला तहसील नाहन जिला सिरमौर उम्र 53 . कल शाम को ड्यूटी पर आया था और सुबह को HOD के साथ वाले कमरे में मृत अवस्था में पाया गया।
पल्मोनरी विभाग में यह कर्मचारी (जसबीर) काम करता था। अस्पताल में सुबह 9से 4बजे तक मरीजों के पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट होते हैं। इसके बाद विभाग बंद किया जाता है।
विभाग को बंद करने की जिम्मेवारी इसी कर्मचारी की थी,कर्मचारी को सांस की बिमारी थी वह बीते कल घर नहीं गया और विभाग के कमरे में ही सोगया। सुबह के वक्त जब विभाग के अन्य कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो देखा कि विभाग का कमरा खुला है। वही अंदर आने पर देखा कि हीटर चल रहा था और कर्मचारी मृत पड़ा है। इसके बाद शव को यहां से ले जाकर शवगृह में रखा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की
शिमला के संजौली में लगाए गए सनातन सब्जी वाला के बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने की खरीदारी की अपील
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन