शिमला।प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में आज सुबह आग लगने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि आप नई बिल्डिंग टिप टॉप फ्लोर में बने कैंटीन में सिलेंडर फटने से लगी है लोगों ने जोरदार धमाका सुना उसके बाद आप अचानक भड़क गई लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दे अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है आग इतनी भयानक थी इसका धुंआ पूरे शहर में फैल गया सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई अस्पताल में दाखिल मरीज तीमारदार सभी दौड़ने लगे नई ओपीडी बिल्डिंग में इसमें मरीज इलाज के लिए भी जा रहे थे ऐसे में उन्हें में भगदड़ मच गई आग से नुकसान का भी जायजा नहीं लिया गया है मौके पर आग बुझाई जा रहे हैं।
आईजीएमसी न्यू ओपीडी भवन के टॉप फ्लोर कैंटीन में लगी आग

More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी ,दो की मौत
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई