शिमला राजधानी शिमला के चक्कर में आत्महत्या का मामला सामने आया है। 17 साल के नाबालिग ने आत्महत्या की है। मृतक की पहचान हिमांशु के तौर पर हुई है। यह
चक्कर में योगानंद भवन संदल मकान में किराए के कमरे में रहता था। यह भवन राकेश बाली नाम के व्यक्ति का है। दोपहर के समय
कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक के पिता की पहले मौत हो चुकी है। इसकी माता शबनम वर्मा समरहिल कोप्रेटीव बैंक में चपरासी के पद पर कार्यरत है। जो पंजाब की रहने वाली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके घर के अन्य लोग नजदीक पड़ाव बालूगंज में रहते हैं। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक के मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है।
3 दिन में तीसरा मामला
राजधानी शिमला में पिछले तीन दिनों में आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। बीते रोज छोटा शिमला में 52 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या की थी।जबकि उससे पिछले दिन युवती ने अपनी जान दी थी जिसका शव पुलिस को घर के साथ लगते जंगल में मिला था।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा