शिमला।कांग्रेस पार्टी ने शिमला नगर निगम के चुनावों के लिए 34 वार्ड में से 7 वार्डो पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रत्यासियों के पहली सूची के नामों की घोषणा स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की है। कांग्रेस ने टूटीकंडी वार्ड से उमा कौशल, छोटा शिमला से सुरेंद्र चौहान, पटयोग वार्ड से दीपक रोहाल, बेनमोर से शीनम कटारिया न्यू शिमला से कुसुमलता, लोअर बाजार से उमंग बंगा, और भट्टाकुफ्फर से नरेंद्र ठाकुर निट्टू को टिकट दिया है।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बचे हुए 27 वार्डों की सूची कल शाम तक सीएम के साथ चर्चा के बाद जारी होगी। चौहान ने बताया कि निगम के 34 वार्डो के लिए 107 लोगों ने आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि नगर निगम में पिछले पांच सालों से भाजपा शासन रहा है। इस दौरान शहर को पानी जैसी कई अन्य गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ा है। कांग्रेस जल्द ही दस गारंटियों के साथ अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-