शिमला।आज नोफल एक उम्मीद चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गवरमेंट स्कूल बगैन के 11 बच्चो को राजेश अध्यापक की अगवाई मे हमंदिर साहिब अमृतसर (पंजाब) की यात्रा के लिए भेजा गया । हरमंदिर साहिब मे रहने खाने पीने और यात्रा की सारी व्यवस्था नोफल एक उम्मीद संस्था द्वारा की गई यह संस्था द्वारा पहल है ।संस्था के संचालक गुरमीत सिंह ने बताया की भविष्य मे भी संस्था द्वारा ऐसे धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा । जिन बच्चो के पास हिमाचल से बाहर जाने और घूमने के संसाधन नही है उन बच्चो को नोफल संस्था के माध्यम से भविष्य मे भी भेजा जाएगा ।इस मौके पर संस्था संचालक गुरमीत सिंह, मिस पूजा ,लक्की , अध्यापक राजेश जी और अन्य लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा