September 27, 2023

नोफल  संस्था ने गवरमेंट स्कूल बगैन के 11 बच्चो को यात्रा के लिए भेजा हमंदिर साहिब अमृतस

Featured Video Play Icon

 

शिमला।आज नोफल एक उम्मीद चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गवरमेंट स्कूल बगैन के 11 बच्चो को  राजेश अध्यापक की अगवाई मे  हमंदिर साहिब अमृतसर (पंजाब) की यात्रा के लिए भेजा गया । हरमंदिर साहिब मे रहने खाने पीने और यात्रा की सारी व्यवस्था नोफल एक उम्मीद संस्था द्वारा की गई यह संस्था द्वारा पहल है ।संस्था के संचालक गुरमीत सिंह ने बताया की भविष्य मे भी संस्था द्वारा ऐसे धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा । जिन बच्चो के पास हिमाचल से बाहर जाने और घूमने के संसाधन नही है उन बच्चो को नोफल संस्था के माध्यम से भविष्य मे भी भेजा जाएगा ।इस मौके पर संस्था संचालक गुरमीत सिंह, मिस पूजा ,लक्की , अध्यापक राजेश जी और अन्य लोग उपस्थित रहे ।

About Author