शिमला।आज नोफल एक उम्मीद चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गवरमेंट स्कूल बगैन के 11 बच्चो को राजेश अध्यापक की अगवाई मे हमंदिर साहिब अमृतसर (पंजाब) की यात्रा के लिए भेजा गया । हरमंदिर साहिब मे रहने खाने पीने और यात्रा की सारी व्यवस्था नोफल एक उम्मीद संस्था द्वारा की गई यह संस्था द्वारा पहल है ।संस्था के संचालक गुरमीत सिंह ने बताया की भविष्य मे भी संस्था द्वारा ऐसे धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा । जिन बच्चो के पास हिमाचल से बाहर जाने और घूमने के संसाधन नही है उन बच्चो को नोफल संस्था के माध्यम से भविष्य मे भी भेजा जाएगा ।इस मौके पर संस्था संचालक गुरमीत सिंह, मिस पूजा ,लक्की , अध्यापक राजेश जी और अन्य लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
60 मेगावाट एनएमएचईपी की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक संचालित
कुफरी में एचआरटीसी बस और ट्राले में टक्कर, तीन घायल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मानसून के अंतिम दिन शांति प्रिय ढंग से चली कार्यवाही