नोफल संस्था ने एक बच्चे को लिया गोद ,उठाएगा पढ़ाई का पूरा खर्च, 

Featured Video Play Icon

शिमला।आज नोफल एक उम्मीद चेरिटेबल ट्रस्ट गुरुनानक का घर  कैंसर हॉस्पिटल (आई जी एम सी ) शिमला द्वारा एक बच्चे को गोद लिया गया यह बच्चा अपने दादा दादी के साथ रहता है । पिछले काफी लंबे समय से इसके दादा दादी बच्चे की स्कूल फ़ीस नही दे पा रहे थे इनके दादा दादी ने संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह से संपर्क किया और उनसे मदद की प्रार्थना की , बिना देरी नोफल संस्था द्वारा इस बच्चे को गोद लिया गया और इस बच्चे की फीस और आगे के खर्चे जो बच्चे के होंगे संस्था द्वारा उठाया जाएगा ।संस्था की और से बच्चे को 18500 रुपए का चेक शुरवाती तौर पर बच्चे की दादी की उपस्थिति मे  दिया गया ।इस मौके पर संस्था संचालक गुरमीत सिंह और संस्था की उपाध्यक्ष मिस पूजा भी रही

You may have missed