शिमला।आज नोफल एक उम्मीद चेरिटेबल ट्रस्ट गुरुनानक का घर कैंसर हॉस्पिटल (आई जी एम सी ) शिमला द्वारा एक बच्चे को गोद लिया गया यह बच्चा अपने दादा दादी के साथ रहता है । पिछले काफी लंबे समय से इसके दादा दादी बच्चे की स्कूल फ़ीस नही दे पा रहे थे इनके दादा दादी ने संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह से संपर्क किया और उनसे मदद की प्रार्थना की , बिना देरी नोफल संस्था द्वारा इस बच्चे को गोद लिया गया और इस बच्चे की फीस और आगे के खर्चे जो बच्चे के होंगे संस्था द्वारा उठाया जाएगा ।संस्था की और से बच्चे को 18500 रुपए का चेक शुरवाती तौर पर बच्चे की दादी की उपस्थिति मे दिया गया ।इस मौके पर संस्था संचालक गुरमीत सिंह और संस्था की उपाध्यक्ष मिस पूजा भी रही
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार