शिमला : हिमाचल में 14 मार्च से प्रदेश विधानसभा में 14 वीं विधानसभा का दूसरा सत्र में होने जा रहा है. इस सत्र पर पूरे प्रदेश की नजर होगी, यह वर्तमान सरकार का पहला बजट सत्र होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के गठन के बाद पहली बार विधानसभा में जनता की उम्मीदों का पिटारा खोलेंगे. ऐसे में जनादेश दे कर कांग्रेस को सत्ता में बिठाने वाली प्रदेश की जनता की उम्मीदों का भविष्य भी 17 तारीख को कुछ हद तक साफ होगा.
: विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है ऐसे में आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने प्रेस वार्ता की. विधानसभा सत्र के बारे में जानकारी देते हुए कुलदीप पठानिया ने कहा कि 14 मार्च को 11:00 विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी और सत्र 06 अप्रैल तक चलेगा. सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी. 14 मार्च को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद 17 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए विधानसभा में बजट पेश करेंगे. सत्र के दौरान 16 मार्च तथा 24 मार्च को गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 20, 21, 22 और 23 मार्च को बजट पर चर्चा की जायेगी. इसके अलावा 27, 28 और 29 मार्च को बजट में की गई मांगों पर चर्चा की जायेगी जिसके बाद 29 मार्च को ही वित्तिय वर्ष 2023- 2024 के लिए प्रदेश का बजट पारित किया जायेगा.
कुलदीप पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 543 तांराकित प्रश्नों की सूचनायें प्राप्त हुई है जिसमें 391 ऑनलाइन और 152 प्रश्न ऑफलाइन विधानसभा के पास पहुंचे हैं. इसके अलावा 189 अतांराकित प्रश्न भी प्राप्त किए गए हैं, जिनमें 164 ऑफलाइन तो 25 ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. । इसके अलावा सदस्यों से नियम-101 के अर्न्तगत 4 सूचनायें और नियम-130 के अर्न्तगत 3 सूचनाएं भी मिली हैं जिन्हें सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा