शिमला। हिमाचल में ठगी के मामले काम नहीं रहे हैं साइबर्टेक नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लोग भी उनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं ताजा मामले में
हिमाचल प्रदेश में नौकरी देने के नाम पर ठगी हुई है। नौकरी देने की ऐवज में 100 के करीब लोगों से परवाणू की एक प्राइवेट कंपनी ने हजारों रुपए ठग लिए। इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने शिमला के भराड़ी सीआईडी थाना में मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगे गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार
मंडी जिले के बल्द्वाडा उपमंडल के खल्याणा गांव के युवक हरकिशन लाल को दिसंबर माह में एक फोन कॉल आई थी, जिसमें प्रीति नाम की युवती ने बताया कि वह टेली कम्यूनिकेशन सेक्टर परवाणू से बात कर रही है। वह नॉर्थ-वे इनोवेशन प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर-8 सेक्टर वन परवाणू में काम करती है। फोन कॉल करने वाली युवती ने हरकिशन को बताया कि उसकी कंपनी में डॉटा ऑपरेटर और सिस्टम ऑपरेटर की जगह खाली है।हरकिशन ने कंपनी को बॉयोडाटा भेजा
शिकायतकर्ता हरकिशन का कहना है कि उसने उपरोक्त कंपनी को अपना बायोडाआ भेजा। इसके अलावा उससे 48,200 रुपए भी मांगे गए। शिकायतकर्ता को बताया कि उपरोक्त कंपनी को देवेंद्र ठाकुर, कमल सिंह, नीलम चौहान, प्रीति और कमल सोनी नाम के लोग चलाते हैं, जिनमें देवेंद्र ठाकुर बतौर निदेशक काम करता है।
शिकायतकर्ता हरकिशन ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 100 से 120 लोगों को ठगा गया है। स्टेट सीआईडी एडीजीपी सतवंत अटवाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सीआईडी भराड़ी शिमला में मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि लोग सावधान रहें और नौकरी के झांसे में ना आए और ठगी का शिकार होने से बचे
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-