शिमला। राजधानी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में एचआरटीसी कर्मचारियों की दबंगई सामने आई है यहां इसका एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है इस दौरान एचआरटीसी कर्मचारी दो युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं उन्हें जबरदस्ती मारा जा रहा है मामला।सुलझाने के बजाए कर्मचारी बिना वजह जाने युवको को मारने लगे।
एचआरटीसी के एक दर्जन कर्मियों ने मिलकर लड़कों को मारा। जानकारी के अनुसार पहले कंडक्टर के साथ लड़को की बहस बाजी हूई। उसके बाद देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मारपीट में बदल गया। अन्य स्टाफ ने भी मामले।को सुलझाने के बजाय मारपीट शुरू कर दी
मारने वाले कुछ कर्मचारियों को यह तक मालूम नहीं था कि युवकों को क्यों मारा जा रहा है। बस सभी कर्मचारी एक दूसरे की देखा देखी में लात घुसे बरसाने लगे।। इस दौरान प्राइवेट बस और टैक्सी यूनियन के ड्राइवर भी बस स्टैंड में मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। यह मामला देर रात का बताया जा रहा है।। बस स्टैंड में सवारियां भी काफी कम थी
मार पिटाई के दौरान एक युवक ने एचआरटीसी कर्मियों से काफी बार माफी मांगी। बावजूद इसके कर्मी लात घूंसे बरसाते रहे। हैरानी की बात है कि इतने बड़े बस स्टैंड में जहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है उस जगह शिमला पुलिस का एक भी जवान दिखाई नहीं दिया। हालांकि दिन के समय ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए 2 से तीन जवान रहते हैं।
कर्मचारियों ने मार पिटाई के साथ- साथ युवकों को जमकर गालियां भी दी। जानकारी के मुताबिक एक युवक की जमकर धुनाई हुई। जबकि दूसरे को धक्का मुक्की कर साइड किया गया। लड़ाई में युवक की बाजू में स्वेलिंग आ गई थी। जिसके बाद कर्मचारियों ने उसे धमकी देकर छोड़ा
More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी ,दो की मौत
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई