शिमला, : यूको बैंक ने अपने कारोबार की दिसम्बर तिमाही के वित्ती परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिये। बैंक के परिणाम घोषित होने पर अंचल प्रबंधक प्रदीप आनंद केशरी ने बताया कि बैंक ने इस तिमाही में 653 करोड़ का लाभ कमाया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 110.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है । इसके साथ ही बैंक का कुल व्यवसाय 394229 करोड़ पहुंच गया जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 14.49 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बैंक के कुल एन पी ए पिछले वर्ष 2.81प्रतिशत के मुकाबले घट कर 1.66 प्रतिशत रह गये।
More Stories
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत
एसजेवीएन ने एसएचआरएम इंडिया एचआर अवार्ड्स 2024 में एचआर उत्कृष्टता के लिए दो अवार्ड हासिल किए