शिमला, : यूको बैंक ने अपने कारोबार की दिसम्बर तिमाही के वित्ती परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिये। बैंक के परिणाम घोषित होने पर अंचल प्रबंधक प्रदीप आनंद केशरी ने बताया कि बैंक ने इस तिमाही में 653 करोड़ का लाभ कमाया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 110.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है । इसके साथ ही बैंक का कुल व्यवसाय 394229 करोड़ पहुंच गया जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 14.49 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बैंक के कुल एन पी ए पिछले वर्ष 2.81प्रतिशत के मुकाबले घट कर 1.66 प्रतिशत रह गये।
यूको बैंक ने तीसरी तिमाही में कमाया अबतक का 653 करोड़ का लाभ

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम