शिमला, : यूको बैंक ने अपने कारोबार की दिसम्बर तिमाही के वित्ती परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिये। बैंक के परिणाम घोषित होने पर अंचल प्रबंधक प्रदीप आनंद केशरी ने बताया कि बैंक ने इस तिमाही में 653 करोड़ का लाभ कमाया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 110.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है । इसके साथ ही बैंक का कुल व्यवसाय 394229 करोड़ पहुंच गया जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 14.49 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बैंक के कुल एन पी ए पिछले वर्ष 2.81प्रतिशत के मुकाबले घट कर 1.66 प्रतिशत रह गये।
यूको बैंक ने तीसरी तिमाही में कमाया अबतक का 653 करोड़ का लाभ

More Stories
CM सुक्खू की कुल्लू दशहरे की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक, बोले : दिन-रात मेहनत से खोले रास्ते पर्यटकों का स्वागत
जिला शिमला में भर्ती किये जाने हैं 100 सिक्योरिटी गार्ड 03 से 07 अक्टूबर तक उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, रामपुर, ठियोग, चौपाल व कुपवी में होंगे साक्षात्कार
देश के 9 राज्यों के 12 आईएफएस अधिकारियों ने सीखे वनों के कुशल प्रबंधन के गुर