शिमला ।राजधानी शिमला में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है बीते रविवार को शिमला शहर में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी वहीं अब ताजा मामले में शोघी मेहली बाईपास पर एक गाड़ी के खाई में गिर जाने से तीन लोगो की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
शिमला के शोघी मेहली बाईपास पर एक पंजाब नम्बर की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक़्त गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे जिनमें से 3 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति आईजीएमसी पहुचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान कृष्ण पुत्र चंदिया नंगल पंजाब, अमर पुत्र जैल सिंह नंगल पंजाब और राजवीर पुत्र एतवारी, लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है । वहीं घायल की पहचान लखन पुत्र बालक नंगल का रहने वाला है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात 9 बजे पेश आया पुलिस को दिए बयान में घायल लखन ने बताया कि वो लोग कबाड़ का काम करते है सोमवार को जब सोलन की तरफ जा रहे थे तो मेहली बाईपास पर बनोग गांव में उनकी गाड़ी करीब 900 मीटर खाई में जा गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*