शिमला। हिमाचल प्रदेश में बैंक आज से 4 दिन तक बंद रहेंगे इस दौरान ग्राहकों को बैंक की सुविधा नहीं मिल पाएगी आरबीआई की ओर से जारी कलेंडर में छुट्टियों का शेड्यूल दिया गया है। दो दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को बैंक खुल जाएंगे। जबकि शनि और रवि को फिर से बैंक बंद होंगे। इस साल संडे के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी।
आज हिमाचल दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे जबकि कल रिपब्लिक डे की छुट्टी रहेगी। 28 को महीने के चौथे शनिवार और संडे को साप्ताहिक अवकाश की वजह से ग्राहकों को बैंक सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि ऑनलाइन बैंको में ऑनलाइन सुविधा सुचारू रूप से मिलेग आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट पूरे देश के लिए है लेकिन कुछ मुख्य त्योहारों पर राज्य के बैंक बंद रहेंगे। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग बैंक के काम ऑनलाइन नही करते उनके लिए खासी दिक्कत होगी। हालांकि ATM में कैश निकालने की पूरी सुविधा मिलेगी। पैसों की एंट्री और दूसरे कामों के लिए ग्राहकों को बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा।
More Stories
CM सुक्खू की कुल्लू दशहरे की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक, बोले : दिन-रात मेहनत से खोले रास्ते पर्यटकों का स्वागत
जिला शिमला में भर्ती किये जाने हैं 100 सिक्योरिटी गार्ड 03 से 07 अक्टूबर तक उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, रामपुर, ठियोग, चौपाल व कुपवी में होंगे साक्षात्कार
देश के 9 राज्यों के 12 आईएफएस अधिकारियों ने सीखे वनों के कुशल प्रबंधन के गुर